तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत


मीरजापुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर के समीप खजूरी ब्रिज के पास मंगलवार को बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान बसही खुर्द निवासी स्व. विशंभर के पुत्र रविंद्र (25) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वह कोलकम गांव से लौट रहा था, तभी खजूरी ब्रिज के पास यह हादसा हो गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मृतक के चाचा छोटेलाल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। रविंद्र अपने दो भाइयों में छोटा था, जबकि बड़ा भाई गुलाबचंद (35) अपने परिवार के साथ गांव में रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story