रफ्तार ने ली बेटी की जान, हादसे में मां घायल

WhatsApp Channel Join Now
रफ्तार ने ली बेटी की जान, हादसे में मां घायल


जालौन, 2 नवंबर (हि.स.)। इटोरा काशी खेड़ा रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक 20 वर्षीय युवती को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टक्कर लगने से युवती की मां घायल हो गई।

गुरुवार को दोपहर रिश्तेदारी में बरदौली गांव से वापस अपने गांव पाली जा रही लक्ष्मी कुशवाहा पुत्री राम जगदीश उम्र 20 वर्ष अपनी मां व रामू भाई के साथ काशीरामपुर रोड पर वापस जा रही थी तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने युवती को टक्कर मार दी। इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई और मां घायल हो गई । वहीं युवती की मौत को देखकर ट्रक चालक मौके से भाग गया तभी राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस फोन करके युवती व उसकी मां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया ।सीएचसी पर चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। राहगीरों के द्वारा इसकी सूचना युवती, के परिजनों की दी गई ।परिजनों को युवती के मौत की जानकारी होने पर घर में मातम छा गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे शिवकुमार सिंह राठौड़ ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज उरई भिजवाया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story