तेज रफ्तार बाइक स्कूल बस से टकराई, एक की मौत, दूसरा भाई गंभीर घायल

WhatsApp Channel Join Now
तेज रफ्तार बाइक स्कूल बस से टकराई, एक की मौत, दूसरा भाई गंभीर घायल


जौनपुर,10 दिसम्बर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर में जलालपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तेज रफ्तार बाइक स्कूल बस से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक पर सवार दो भाइयों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा हौज टोल प्लाजा के पास हुआ।

मृतक की पहचान फैजाबाद के पूराकलंदर क्षेत्र स्थित दौलतपुर गांव निवासी सूरज यादव (17) के रूप में हुई है। उसका बड़ा भाई अरुण यादव (24) गंभीर रूप से घायल है। दोनों भाई गुलाब चंद यादव के पुत्र थे और किसी काम से वाराणसी जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। हौज टोल प्लाजा के पास शहर की ओर जाने वाले कटमार्ग पर एक स्कूल बस मुड़कर शहर की तरफ जा रही थी। बस का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा कटमार्ग में प्रवेश कर चुका था, तभी अरुण यादव की तेज रफ्तार बाइक बस के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक का अगला सॉकर टूट गया। टक्कर के बाद दोनों भाई बाइक समेत गिरकर बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें हौज ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चिकित्सकों ने दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

एसआई राजकुमार त्रिपाठी ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने सूरज यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि अरुण की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने अरुण के फोन के माध्यम से उनके परिजनों को घटना की सूचना दी है। इस मामले में एसआई राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story