होली पर संवेदनशील जिलों में रखी जाएगी विशेष नजर : पुलिस महानिदेशक
लखनऊ, 14 मार्च (हि.स.)। होली के त्योहार को लेकर कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जिलों में विशेष नजर रखी जाएगी।
होली के त्योहार को अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच कभी भी लोकसभा चुनाव के मदृेनजर आदर्श आचार सहिंता लागू की जा सकती है। चुनाव को लेकर किसी प्रकार का अपराध न हो। इसके लिए डीजीपी ने जिलों के सभी पुलिस अधिकारियों, पुलिस कप्तान, एडीजी और पुलिस कमिश्नरेट को अलर्ट मोड में रखा है। होली को लेकर होने वाले आयोजन, होलिका दहन, जुलूस और मेला की जिलों से पुलिस मुख्यालय ने रिपोर्ट मांगी है। डीजीपी ने होली पर होने वाले आयोजनों को दोबारा से समीक्षा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।