वाराणसी होकर जाएगी स्पेशल वंदेभारत ट्रेन, जानिये शेड्यूल और रूट
वाराणसी। छपरा और लखनऊ के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 अक्तूबर से 8 नवंबर तक किया जाएगा। यह ट्रेन वाराणसी होकर जाएगी। ट्रेन का ठहराव सुल्तानपुर, वाराणसी कैंट, गाजीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर स्टेशनों पर होगा। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
ट्रेन संख्या 02270 वंदे भारत स्पेशल लखनऊ से दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 6:30 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी। इसके बाद, गाजीपुर सिटी में 7:33 बजे, बलिया में 8:23 बजे, सुरेमनपुर में 8:55 बजे और रात 9:30 बजे छपरा स्टेशन पर पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 02269 वंदे भारत स्पेशल छपरा से रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी। सुरेमनपुर में यह 11:35 बजे, बलिया में रात 12:00 बजे, गाजीपुर सिटी में 1:00 बजे और वाराणसी कैंट पर सुबह 2:30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद सुल्तानपुर से सुबह 4:48 बजे छूटकर यह ट्रेन 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने जानकारी दी कि यह स्पेशल वंदे भारत ट्रेन 8 कोच की होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए सीमित अवधि तक संचालित की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।