महाकुंभ हादसे के बाद डीडीयू जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनें निरस्त, यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश से रोका, परेशान रहे हजारों यात्री 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रयागराज में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान हादसे के बाद डीडीयू जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। वहीं प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को स्टेशन पर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में देर शाम तक 50 हजार से अधिक स्नानार्थी स्टेशन से ही वापस लौट गए। प्रयागराज से स्नान कर वापस लौटने वाले स्नानार्थियों को संभालने में प्रशासनिक अमले को पसीने बहाने पड़े। नियमित ट्रेनों के अलावा 12 स्पेशल ट्रेनों से प्रयागराज से आने वाले यात्रियों को वापस भेजा गया। 

मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए बुधवार को स्टेशन पर जनसैलाब उमड़ा। यह स्थिति देर रात तक रही। इस बीच, आधी रात के बाद संगम स्नान के दौरान भगदड़ की सूचना मिलते ही पीडीडीयू जंक्शन पर अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया। वहीं, प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनों को रोक दिया गया। यात्रियों को भी प्रयागराज जाने से रोक दिया गया। रेल प्रशासन की ओर से स्टेशन के मुख्य गेट पर ही बैरियर लगाकर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों का स्टेशन पर प्रवेश रोक दिया गया। यात्री पार्सल गेट से न प्रवेश करें इसके लिए इस गेट को भी बंद कर दिया गया। इससे स्टेशन के बाहर पचास हजार से अधिक यात्रियों की भीड़ हो गई। भीड़ को संभालने के लिए आरपीएफ, जीआरपी और स्टेशन पर तैनात पीएसी, होमगार्ड के साथ ही मुगलसराय और अलीनगर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई। 

डीआरएम राजेश गुप्ता, एडीआरम दिलीप कुमार, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी. राज, सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन, सीनियर डीपीओ सुरजीत सिंह, पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष, एसडीएम आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों की टीम पहुंच गई। अधिकारियों की देख-रेख में स्नानार्थियों को समझा-बुझा कर वापस भेज गया। वहीं, दिन चढ़ने के साथ ही प्रयागराज से स्नान कर वापस लौटने वालों की भीड़ रही। यात्रियों की सुविधा के लिए पीडीडीयू जंक्शन से चार से अधिक ट्रेनें गया और पटना के लिए कुंभ स्पेशल के लिए चलाई गई। वहीं आठ से अधिक ट्रेनें प्रयागराज से पीडीडीयू जंक्शन होते हुए ट्रेनों से यात्री गंतव्य के लिए रवाना हुए। संगम में भगदड़ के बाद प्रयागराज जाने वाले स्नानार्थियों को रोक दिए जाने से स्नानार्थियों में निराशा रही। निराश यात्रियों ने कहा कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान न करने का हमेशा मलाल रहेगा।

 

पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंची जिले के मलोखर निवासी गीता देवी ने बताया कि शाही स्नान की इच्छा थी तो पति के साथ रेलवे स्टेशन पहुंची, लेकिन प्रयागराज जाने के लिए सभी ट्रेन रोक दी गई हैं। अब वापस घर जा रही हूं। बिहार के भोजपुर जिले की रहने वाली सीमा ने बताया कि पहली बार कुंभ नहाने की बड़ी इच्छा हुई थी। गांव की महिलाओं के साथ प्रयागराज के लिए निकली लेकिन पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन को रोक दिया गया और आगे जाने से मना किया जा रहा है। इससे दिक्कत हो रही है। बिहार के आरा निवासी इंदू ने बताया कि परिजनों के साथ कुंभ स्नान के लिए जा रही थी लेकिन रेल प्रशासन की लापरवाही से पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन को रोक दिया गया। बिहार निवासी सरिता ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज में भगदड़ हो गया है। इसके लिए ट्रेन को पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। अब काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए निकलेंगे। 


मौनी अमावस्या पर प्रयागराज जाने वाली और प्रयागराज से वापस लौटने वालों की पीडीडीयू जंक्शन पर अत्यधिक भीड़ रही। स्थिति यह हो गई भीड़ के कारण एक महिला अचेत हो गई। वहीं गिरकर एक यात्री चोटिल हो गया। वहीं स्नान कर वापस लौटने समय ठंड लगने से एक यात्री गंभीर रूप से बीमार हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह सात बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या सात और आठ पर ओड़िशा के बालेश्वर निवासी चिन्मई जेना (40) अपने पति के साथ कुंभ स्नान के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंची थी। ट्रेन निरस्त किए जाने के कारण अत्यधिक भीड़ रही। भीड़ृ देखकर चिन्मई अचेत हो गई। यात्रियों ने उसे अलग स्थान पर बैठाया और मुंह पर पानी का छींटा मारा। इसके बाद वह होश में आई। 


इसी तरह सुबह नौ बजे कौशलपुर खड़गपुर मुंगेर बिहार निवासी उमेश दास (19) अपनी मां शोभा देवी और छोटे भाई शंकर के साथ हावड़ा से कुंभ स्नान के लिए पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचा था। प्रयागराज के लिए ट्रेन पकड़ने प्लेटफार्म संख्या सात और आठ पर पहुंचा। यहां ट्रेन निरस्त होने और अत्यधिक भीड़ के कारण वापस लौटने लगा लेकिन भीड़ के कारण वह गिर गया और चोटिल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद लोको मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। इसी तरह दोपहर एक बजे महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। इसमें सवार यात्री रामसेवक साव (50) निवासी बेगूसराय बिहार ठंड लगने से अचेत हो गया। टीटीई की सूचना पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सीएस झा मौके पर पहुंचे और रामसेवक का प्राथमिक उपचार के बाद लोको अस्पताल भेजा। इसके पूर्व किसी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर पीडीडीयू जंक्शन के यार्ड में जफरपुर के समीप गिरकर युवक जख्मी हो गया।

Share this story

News Hub