सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव पहुंचे

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव पहुंचे
WhatsApp Channel Join Now
सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव पहुंचे


- विश्वविद्यालय के कार्य संस्कृति एवं परिवेश, वातावरण में अमूल चूल बदलाव हुआ: सीपू गिरि

वाराणसी,01 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सीपू गिरि शुक्रवार को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में पहुंचे। विशेष सचिव ने विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय में चल रहे कार्यो के निरीक्षण में संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के कार्यप्रणाली पर असंतोष जताते हुए उन्होंने गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर कार्य/प्रोजेक्ट समाप्त कराने का निर्देश दिया। अन्तरराष्ट्रीय छात्रावास, महिला छात्रावास में निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने साफ़- सफाई एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था,पुराण कक्ष (दलाई लामा) के मूल स्वरूप सुरक्षित रखते हुए कार्य कराये जाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज विश्वविद्यालय के कार्य संस्कृति एवं परिवेश/ वातावरण में अमूल चूल बदलाव हुआ है। परिसर में स्वच्छता के साथ साथ अन्य कार्यों में भी बहुत परिवर्तन हुआ है। सरस्वती भवन पुस्तकालय के जीर्णोद्धार कराये जाने तथा वहां पर रखे दुर्लभ पांडुलिपियों के संरक्षण एवं डिजिटलाईजेशन के संबंध में उन्होंने जानकारी प्राप्त की। इसके पहले विश्वविद्यालय में विशेष सचिव का कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा के अगुवाई में आचार्यो ने स्वागत किया।

कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि परिसर की वस्तु स्थिति एवं संस्था के अभ्युदय के लिए आज सरकार के प्रतिनिधि के रूप उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव का आगमन हुआ। विशेष सचिव उच्च शिक्षा ने परीक्षा भवन में परीक्षार्थियों एवं मूल्यांकन कार्य के लिए अच्छे फर्निचर आदि का आगणन प्रस्तुत करने,विद्यार्थियों के लिए कम्यूटर शिक्षा के लिए आधुनिक सुसज्जित कंप्यूटर कक्ष,नई शिक्षा नीति के अनुसार विद्यार्थियों को कम्यूटर की शिक्षा देने,एक आधुनिक कम्यूटर सेंटर तैयार कराने पर जोर दिया है। निरीक्षण के दौरान कुलपति, कुलसचिव प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी, निदेशक प्रकाशन डॉ पद्माकर मिश्र, डॉ विजय कुमार शर्मा, विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं (राजकीय निर्माण निगम, आवास विकास, सीएनडीएस एवं यूपीपीसीएल के अभियंता भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story