कंप्यूटर साइंस विभाग में साइबर सुरक्षा पर विशिष्ट व्याख्यान आयोजित



गोरखपुर, 5 मार्च (हि.स.)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हीरक जयंती कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज कंप्यूटर साइंस विभाग में साइबर सुरक्षा पर विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता निशांत त्रिपाठी वैज्ञानिक डी एवं संयुक्त कुलसचिव राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली रहे। श्री त्रिपाठी ने साइबर सुरक्षा के मूलभूत सिद्धांतों को बताने के साथ कंप्यूटर आंकड़ों की सुरक्षा के संबंध में प्रकाश डालते हुए वर्तमान समय में इसकी महत्ता एवं उपयोगिता बताई। कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष डॉ उपेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत एवं विषय से परिचित कराया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अविनाश सिंह द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अध्यक्ष प्रो मनीष मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।उपर्युक्त कार्यक्रम में विभागीय विद्यार्थी एवं शोध छात्रों के साथ शिक्षक डॉ राजन कुमार यादव , डॉ मुनीश सरन , पंकज उपाध्याय उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय