राष्ट्र निर्माण, सफलता और प्रगति के लिए शिक्षा आधार बिंदु : डॉ. ऋचा द्विवेदी

राष्ट्र निर्माण, सफलता और प्रगति के लिए शिक्षा आधार बिंदु : डॉ. ऋचा द्विवेदी
WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्र निर्माण, सफलता और प्रगति के लिए शिक्षा आधार बिंदु : डॉ. ऋचा द्विवेदी


प्रयागराज, 03 दिसम्बर (हि.स.)। शिक्षा मानव जीवन की एक महत्वपूर्ण इकाई है। शिक्षा के बिना जीवन की कल्पना सम्भव नहीं है। राष्ट्र निर्माण, सफलता और प्रगति के लिए शिक्षा आधार बिंदु है।

उक्त विचार ख्यातिलब्ध शिक्षाविद् और समाजसेवी डॉ. ऋचा द्विवेदी ने रविवार को दांदूपुर स्थित समदरिया स्कूल में ‘शिक्षा की सार्थकता’ विषयक विशेष व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत उन्नति के साथ-साथ सामाजिक परिवर्तन, आर्थिक प्रगति, सामाजिक कुरीतियों व पर्यावरणीय समस्याओं से लड़ने तथा राष्ट्र की सफलता के लिए वर्तमान पीढ़ी को संस्कार युक्त शिक्षा के लिए गम्भीर होना पड़ेगा।

संस्थान के निदेशक डॉ. मणि शंकर द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा अंधेरे से प्रकाश, निराशा से आशा की ओर ले जाने का सबसे मजबूत वाहक है। स्कूल की प्रधानाचार्या पुष्पा आनंद ने अतिथियों का स्वागत किया। संगीत शिक्षिका कादंबरी द्विवेदी के मार्गदर्शन में छात्राओं ने स्वागत गीत गाया। इस अवसर पर निर्मल कांत त्रिपाठी, विनोद यादव, विमला, नीतू सिंह, मृणाल, जतिन, अर्पित, नेल्सन, पूजा कुशवाहा, नेहा, चेतना त्रिपाठी, कल्पना मिश्रा, राजेश यादव, धर्मेंद्र कुमार आदि शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story