जीवन में तनाव से प्रत्येक व्यक्ति जूझ रहा : डॉ. राकेश पासवान

जीवन में तनाव से प्रत्येक व्यक्ति जूझ रहा : डॉ. राकेश पासवान
WhatsApp Channel Join Now
जीवन में तनाव से प्रत्येक व्यक्ति जूझ रहा : डॉ. राकेश पासवान


--मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष व्याख्यान

प्रयागराज, 12 दिसम्बर (हि.स.)। जीवन में तनाव किसी एक व्यक्ति की समस्या नहीं है, इस से समाज का प्रत्येक व्यक्ति जूझ रहा है। जीवन में हमेशा ही हमें तनाव का सामना करना पड़ेगा। किसी भी प्रकार हम इससे बच नहीं सकते। लेकिन इससे किस तरह से निपटा जा सकता है, यह आप पर निर्भर करता है। स्वास्थ्य भी कई भागों में बंटा है-शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक, सामाजिक स्वास्थ्य।

उक्त विचार मुख्य अतिथि डॉ. राकेश पासवान ने ईश्वर शरण महाविद्यालय में मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य शिविर में छात्रों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं से बचने के लिए बहुत से तरीके अपना सकते हैं। जैसे रुचि को विकसित करना, दोस्तों के साथ समय बिताना आदि। उन्होंने बताया कि इसलिये हम सभी को अपने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है।

मनोविज्ञान विभाग निर्देशन एवं परामर्श प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आईक्यूएसी के समन्वयन में कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. विवेकानन्द त्रिपाठी ने की। डॉ. अनुजा सलूजा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्होंने बताया कि हम अपनी समस्याओं को दूसरे के साथ ज़ाहिर करने से उचित समाधान प्राप्त कर सकते हैं। धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभाग के संयोजक डॉ. मान सिंह ने किया।

कार्यक्रम में डॉ. अंजना श्रीवास्तव, डॉ आदित्य बनर्जी, आदित्य मौर्य, और कविता त्रिपाठी के साथ मनोविज्ञान एवं अन्य विभाग के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और डॉ.पासवान के साथ अपने मन के संशय और प्रश्नों के लेकर चर्चा की।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story