एनसीसी यूनिट की तरफ से कारगिल युद्ध दृश्यम प्रतियोगिता का आयोजन
गोरखपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की एनसीसी यूनिट की तरफ से भाषण एवं कारगिल युद्ध दृश्यम पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता से पूर्व सभी एनसीसी कैडेट्स ने शहीदों के नाम पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठता प्रो. सुनील सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध का आपरेशन विजय भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम और बलिदान को समर्पित है। आज ही के दिन भारतीय सेना के जवानों ने टाइगर हिल पर तिरंगा फहराकर पाकिस्तान को हराया था। इस युद्ध का नेतृत्व कैप्टन विक्रम बत्रा कर रहे थे। उन्हें उनके साहस के लिए मरणोपरांत भारत के सबसे प्रतिष्ठित और सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। एनसीसी अधिकारी डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता की पहचान कराता है।
पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में कैडेट श्रद्धा उपाध्याय, खुशी गुप्ता, सागर जायसवाल, पूजा सिंह, सागर जायसवाल व भाषण प्रतियोगिता में श्रद्धा उपाध्याय, आंचल पाठक, अश्मिता सिंह ने प्रतिभाग किया। निर्णायक डॉ.पवन कनौजिया एवं डॉ. अंकिता मिश्रा ने तकनीकी आधार पर प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया। आयोजन में प्रमुख रूप से डॉ. अनुपमा ओझा, डॉ. अमित दूबे, डॉ. धीरेंद्र, डॉ. प्रेरणा अदिति, धनंजय पांडेय आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।