श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष सफाई अभियान चला

श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष सफाई अभियान चला
WhatsApp Channel Join Now
श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष सफाई अभियान चला


श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष सफाई अभियान चला


वाराणसी,14 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में जन्म स्थान पर बन रहे रामलला के भव्य और नव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार को देशभर के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में काशी विश्वनाथ धाम में प्रदेश के पूर्व धर्मार्थ मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में मंदिर के आसपास सफाई और पोंछा भी लगाया गया। इसके अलावा मंदिर चौक, श्री काशी विश्वनाथ धाम के भव्य प्रवेश द्वार से लेकर बांसफाटक तक अभियान चलाया गया। अभियान में मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, मंदिर के ट्रस्टी बृजभूषण ओझा, पं. वेंकट रमन घनपाठी सहित सफाईकर्मी और कर्मचारियों ने भागीदारी की।

माता शीतला मंदिर की सफाई

महास्वच्छता अभियान में नमामि गंगे टीम ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा किनारे श्रद्धालुओं द्वारा की गई गंदगी को समेटा और उसे कूड़ेदान तक पहुंचाया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर सिद्ध पीठ माता शीतला मंदिर की स्वच्छता में हाथ बंटाया। कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की कि गंगा में पॉलिथीन, धार्मिक तस्वीरें, कपड़े, माला फूल आदि न डालें । गंदगी और पॉलिथीन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया । श्रमदान में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अधिकारी अथर्वराज पांडेय, सरिका गुप्ता, पुष्पलता वर्मा आदि ने भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story