राजभवन में चला विशेष सफाई अभियान, कर्मचारियों के साथ राज्यपाल ने की सफाई
लखनऊ, 18 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में ‘‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा‘‘ के तहत बुधवार को राजभवन उत्तर प्रदेश में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में राज्यपाल ने स्वयं प्रतिभाग किया एवं उनके साथ राजभवन के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगणों ने सफाई की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से शुरू होकर गांधी जयंती 02 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत ‘‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता‘‘ थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा अभियान पूरे देश में संचालित हो रहा है। इसी क्रम में राजभवन उत्तर प्रदेश के अधिकारी, कर्मचारीगणों ने राजभवन परिसर के हर कोने की सफाई की। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान की 10वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है। सेवा पखवाड़े के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन राजभवन में किया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।