विंध्याचल में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम, गला तर करेगी शरबत, बुझाएंगी प्यास

विंध्याचल में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम, गला तर करेगी शरबत, बुझाएंगी प्यास
WhatsApp Channel Join Now
विंध्याचल में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम, गला तर करेगी शरबत, बुझाएंगी प्यास


मीरजापुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। वासंतिक नवरात्र मेला के प्रथम दिन मंगलवार को देश व प्रदेश के कोने-कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु विंध्यवासिनी के दरबार में पहंचे। भोर की मंगला आरती के पश्चात श्रद्धालुओं ने सुचारू ढंग से मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया। श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए जिला प्रशासन प्रमुख तीनों मंदिरों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दर्शन पूजन करा जा रहा है।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मेला क्षेत्र में प्रमुख स्थलों पर श्रद्धालुओं के रूकने के लिए निःशुल्क रैन बसेरा, पेयजल के लिए प्याऊ व कतारबद्ध श्रद्धालुओं को पेयजल के साथ शरबत और रैन बसरों के पास सस्ते दर पर पूड़ी सब्जी की भी व्यवस्था करायी है। दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के रूकने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में छह स्थानों पर प्राथमिक विद्यालय घमहा (अटल चौराहा के पास),अस्थायी रैन बसेरा, रेहड़ा पुल के पास, डूडा विभाग स्थायी रैन बसेरा, विंध्य विद्यापीठ इंटर कालेज प्रांगण में नि:शुल्क अस्थायी रैन बसेरा तथा उसके पास सस्ती दर पर पूड़ी सब्जी तथा नि:शुल्क पेयजल व प्याऊ व्यवस्था, कालीखोह मंदिर के लगभग 200 मीटर पहले रैन बसेरा व प्याऊ की व्यवस्था व अष्टभुजा मंदिर के ऊपर रैन बसेरा तथा अष्टभुजा मंदिर के नीचे की तरफ जाने वाले मार्ग पर रैन बसेरा तथा प्याऊ व पेयजल की व्यवस्था कराई गई है।

इसी प्रकार विंध्याचल मंदिर की तरफ जाने वाले पुरानी वीआईपी मार्ग, न्यू वीआईपी मार्ग तथा कोतवाली मार्ग पर जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था के साथ ही लाइन में लगे श्रद्धालुओं के लिए शरबत की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story