सपा विधायक ने दुकानाें के बनने पर किया धरना-प्रदर्शन
बिजनौर, 5 अगस्त (हि.स.)। सपा विधायक राम अवतार सैनी ने सोमवार को रोडवेज के निकट नगर पालिका परिषद नूरपुर द्वारा बनाई जा रही दुकानों के विरोध में सैकड़ों समर्थकों के साथ धरना दिया। चांदपुर तहसीलदार ने धरनास्थल पर पहुंचकर धरनारत विधायक को एक सप्ताह में बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
धरने पर बैठे सपा के पूर्व प्रत्याशी दीपक सैनी, जिला उपाध्यक्ष डा. खादिम, पूर्व नगर अध्यक्ष जुल्फकार कुरैशी, पूर्व सभासद मोहम्मद नाजिम सैफी, पीपला जागीर के प्रधान शाह आलम मलिक, सपा के जिला सचिव सईद अहमद, सुनील कुमार, शिव कुमार यादव, देवेंद्र यादव, डा.जावेद इदरीशी समेत सैकडों कार्यकर्ता व समर्थक शामिल रहें। धरने का संचालन पार्टी के नूरपुर विधानसभा प्रभारी नसीम अहमद ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।