बलरामपुर के सपा विधायक एसपी यादव का निधन, अखिलेश ने जताया शोक
बलरामपुर,26 जनवरी (हि.स.)। मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी नेता और सपा सरकार में दो बार मंत्री रह चुके जिले के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव (74) का निधन हो गया है। विधायक के निधन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर शोक जताया है। बीते दिनों गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए विधायक को भर्ती कराया गया था।
विधायक ने गुरूग्राम, हरियाणा में 26 जनवरी की सुबह 08:10 बजे अंतिम सांस ली। वह पिछले दिनों से बीमार चल रहे थे, जिन्हें गुरुग्राम के अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर सायंकाल उनके निजी निवास मोहल्ला पहलवारा, बलरामपुर में पहुंचेगा। अंतिम संस्कार कल 27 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे राप्ती घाट (सिसई ) बैकुण्ठ धाम में होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।