नये साल का आगाज संघर्ष के साथ करेगी सपा : विधायक
कानपुर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। नये साल को लेकर जहां लोग तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं तो वहीं सपा संघर्ष के साथ आगाज करेगी। इसके लिए रविवार को फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा पर विधायक अभिताभ बाजपेयी संग कार्यकर्ताओं ने चौबीस घंटे का धरना प्रदर्शन किया। विधायक ने कहा कि हम लोग धरना प्रदर्शन कर संघर्ष के साथ नये साल का आगाज करने जा रहे हैं।
कानपुर में एक बार फिर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है जहां सैकड़ों से अधिक सपाईयों ने कानपुर फूलबाग गांधी प्रतिमा पर पहुंचकर 24 घंटे का धरना-प्रदर्शन आयोजित कर दिया। विधायक ने कहा कि नगर निगम की मनमानी, स्मार्ट सिटी का भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, गरीब ठेला पटरी दुकानदारों का उत्पीड़न, लचर कानून व्यवस्था के विरोध यह 24 घंटे का धरना है। इस धरना प्रदर्शन को उन्होंने सत्याग्रह धरना बताया। इस दौरान सैकड़ों से भी अधिक सपाईयों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी करी। मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक ने कहा कि नव वर्ष 2024 का आगाज संघर्ष के पहले एक संकल्प के साथ का सत्याग्रह धरना प्रदर्शन किया है जिसका मुख्य उद्देश्य भाजपा सरकार द्बारा लोगों का उत्पीडन के खिलाफ आवाज उठाना है।
विधायक ने कहा कि कानपुर नगर निगम की महापौर वो कार्य कर रही है जिसका कोई औचित्स नहीं है जहां धरना दे रहे हैं वहां बगल में ही पुल बना है जिसका कोई मतलब नहीं है। धनकुट्टी में स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा है उस पर महापौर का ध्यान नहीं है और भी ऐसे कई मुद्दे हैं जिनको लेकर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया है।
बता दें कि पिछले वर्ष सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने चौबीस घंटे का धरना-प्रदर्शन आयोजित किया था जहां अमिताभ बाजपेई गांधी प्रतिमा के पास भरी ठंड में नहाते हुए दिखे थे। इस वर्ष के अंतिम दिन भी रविवार सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने सबसे पहले फूलबाग पहुंचकर गांधी प्रतिमा और राजनारायण की फ़ोटो चित्र पर माल्यार्पण किया और धरना प्रदर्शन की शुरुआत कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।