जनता का साथ देने के लिए सपा करेगी बिजली व्रत : अखिलेश



लखनऊ, 19 मार्च (हि.स.)। पुरानी पेंशन बहाली, संविदकर्मियों को नियमित करने और निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी 16 मार्च रात दस बजे से 72 घंटे के लिए शुरू हुई हड़ताल से राज्य की बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई है। वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने नेता और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि जनता का साथ देने के लिए सपा बिजली व्रत करेगी

अखिलेश यादव ने रविवार को अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि उप्र की जनता जिस तरह बिजली संकट से जूझ रही है। उसे देखते हुए हम यह अपील करते हैं कि सपा के नेतागण, कार्यकर्ता व शुभचिंतक तब तक इन्वर्टर या जेनरेटर जैसे बिजली के वैकल्पिक साधनों का व्यक्तिगत प्रयोग न करें, जब तक बिजली की बहाली न हो जाए। सपा ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का साथ देगी।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story