महाराष्ट्र में आईएनडीआईए गठबंधन के साथ दो से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा : अखिलेश यादव

WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र में आईएनडीआईए गठबंधन के साथ दो से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा : अखिलेश यादव


लखनऊ, 17 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार 18 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र जाने की बात गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कही।

उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं शुक्रवार काे महाराष्ट्र जा रहा हूं, हमारी कोशिश होगी कि आईएनडीआईए (​इंडिया) गठबंधन के साथ लड़े। हमें उम्मीद है जहां हमारे (सपा) दो विधायक थे, उनके अलावा वो हमें सीटें भी ज्यादा देंगे और हम पूरी मजबूती के साथ आईएनडीआईए गठबंधन के साथ खड़े होंगे।

अखिलेश ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यूपी में भी बहुत जल्द सीटों का बंटवारा हाे जाएगा। उन्होंने कहा कि दलों का साथ आना, एक साथ काम करना, साथ चुनाव लड़ना यह बहुत अच्छी परम्परा है राजनीति में। घबरा तो वो लोग रहे हैं जिन्होंने बीएलओ हटाए, पीडीए परिवार के अधिकारी हटाए।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन की सीट बंटवारे पर होने वाली एमवीए मीटिंग में महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी को नहीं बुलाया गया था। ऐसे में पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव महाराष्ट्र दौरे से पहले वहां गठबंधन के साथ चुनाव और दो अधिक सीट मिलने की बात फिलहाल क्यों कर रहे हैं इसकी स्थिति तो उनके महाराष्ट्र पहुंचने के बाद ही साफ हो सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story