गणतंत्र दिवस से सपा प्रदेश में मनाएगी पीडीए पखवाड़ा
लखनऊ, 21 जनवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 26 जनवरी से सपा उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में पीडीए पखवाड़ा का आयोजन करेगी। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रवार संगठन के पदाधिकारी तथा प्रमुख कार्यकर्ता व नेतागणों की बैठक बुलाकर तिथिवार सेक्टरवार कार्यक्रम तैयार कर सुनिश्चित करेंगे कि किस-किस तारीख को किस स्थान पर पीडीए जन पंचायत होगी।
गणतंत्र दिवस पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान में उल्लेखित सामाजिक न्याय की अवधारणा को ताकत देने के लिए दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक समाज एवं पीड़ित लोगों की बैठक की जाएगी। इसके साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम सम्पन्न कराने हेतु जिला संगठन के दो-दो पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाये, ताकि वह अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्र में पीडीए जन पंचायत हेतु जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, ब्लाक प्रभारी, नगर अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष तथा कमेटी एवं समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के स्थानीय कलाकारों को लेकर कार्यक्रम कराकर लोकसभा चुनाव हेतु समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने हेतु नागरिकों को जागरूक करें। जिस सेक्टर में कार्यक्रम होंगे उसकी सूची जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष द्वारा प्रदेश कार्यालय को भेजी जायेगी।
भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के ऊपर किए जा रहे पक्षपात, शोषण, उत्पीड़न तथा सामाजिक अन्याय के विरूद्ध पीडीए जन पंचायत के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान को मजबूती से लागू कराना समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है। यह जानकारी मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने रविवार को दी।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।