सपा व्यापार सभा दो नवंबर को ऑनलाइन कारोबार के खिलाफ निकलेगी प्रदेश व्यापी पदयात्रा

WhatsApp Channel Join Now
सपा व्यापार सभा दो नवंबर को ऑनलाइन कारोबार के खिलाफ निकलेगी प्रदेश व्यापी पदयात्रा


लखनऊ, 28 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी व्यापार सभा आगामी 02 नवंबर को प्रदेश के खुदरा, फुटकर और छोटे दुकानदारों के समर्थन में और ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ प्रदेश व्यापी पदयात्रा का कार्यक्रम हर जिले में आयोजित करेगी।

समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने शनिवार को बताया कि ऑनलाइन व्यापार के कारण छोटे दुकानदार बर्बाद हो गए हैं। समाजवादी व्यापार सभा की जिला इकाई प्रदेश के सभी जिलों के बाजारों में लाल टोपी पहनकर पदयात्रा कर व्यापारी समाज को संदेश देगी कि भाजपा ने हमेशा छोटे व्यापारियों को छला है। केवल सपा सरकार में ही छोटे व्यापारी सम्मान से जी पाए हैं।

वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि पहले ही भाजपा के राज में नोटबंदी, जीएसटी और इंस्पेक्टर राज के कारण छोटा व्यापारी त्राहि-त्राहि कर रहा है। ऐसे में ऑनलाइन व्यापार ने तो छोटे दुकानदारों की कमर तोड़ दी है। सरकार से छोटे व्यापारियों को संरक्षण देने की मांग की जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऑनलाइन व्यापार से छोटे दुकानदारों को संरक्षण दिया था।

प्रदेश प्रमुख महासचिव यासिर सिद्दीकी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सूद, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष वोट सिंह यादव आदि ने व्यापारियों से लोकसभा चुनाव में व्यापार विरोधी भाजपा को सबक सिखाने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/दीपक/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story