एसपी ने ली साप्ताहिक परेड की सलामी, पुलिस कर्मियाें से लगवाई दौड़

WhatsApp Channel Join Now
एसपी ने ली साप्ताहिक परेड की सलामी, पुलिस कर्मियाें से लगवाई दौड़


- दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव एवं क्रियाशीलता का कराया अभ्यास

मीरजापुर, 13 सितम्बर (हि.स.)। पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने परेड का निरीक्षण किया। जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवाई गई।

पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल कराई। उन्होंने साप्ताहिक परेड के दौरान पीआरवी 112 व थानों के वाहनों को चेक किया तथा उपकरणों के रख रखाव व उपकरणों से घटनास्थल को सुरक्षित करने का अभ्यास कराते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने जवानों को आपात स्थिति से निपटने व अपराधों की रोकथाम के लिए दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव एवं क्रियाशीलता का अभ्यास कराया। परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी पुलिस लाइन, यातायात उपनिरीक्षक तथा अन्य अधिकारी वकर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story