नगर निगम मारपीट प्रकरण की जांच करने पहुंची सपा की टीम
मेरठ, 04 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम की बोर्ड बैठक में हुए मारपीट प्रकरण की जांच के लिए गठित समाजवादी पार्टी की टीम ने गुरुवार को जांच की। टीम के सदस्यों ने सपा पार्षद कुलदीप उर्फ कीर्ति घोपला के घर जाकर मामले की जानकारी ली।
नगर निगम में पार्षद मारपीट प्रकरण में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जांच कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में मेरठ से किठौर विधायक शाहिद मंजूर, मेरठ शहर विधायक रफीक अंसारी, सरधना विधायक अतुल प्रधान, जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, जिला महासचिव मनोज चपराणा, निरंजन सिंह, धर्मेंद्र चपराणा को शामिल किया गया।
गुरुवार को इस जांच टीम ने घोपला गांव में जाकर सपा पार्षद कुलदीप उर्फ कीर्ति घोपला के घर जाकर मामले की जानकारी ली। सपा की जांच टीम ने पूरी जानकारी लेकर मामले पर मंथन किया। अब जांच समिति अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को सौंपेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।