पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया


हरदोई, 06 जनवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने सोमवार को कछौना में एक उपनिरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरते जाने पर की गई है। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को हिदायत भी दी।

एसपी ने बताया कि बीती रात्रि में थाना कछौना क्षेत्रांतर्गत अल्फा टीम में नियुक्त उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव व आरक्षी हिमांशू तथा कस्बा चौराहा पर तैनात मुख्य आरक्षी जयप्रकाश यादव व आरक्षी विवेक इलाके में प्रभावी गश्त व संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिग न कर ड्यूटी में लापरवाही एवं शिथिलता बरती गयी।

इस कारण थाना कछौना क्षेत्रांतर्गत ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना हो गई। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी की प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इस संबंध में प्रारंभिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को इस निर्देश के साथ दी गई है कि 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना

Share this story