बदायूं की घटना पर राजनीति न करे सपा : केशव प्रसाद मौर्य

बदायूं की घटना पर राजनीति न करे सपा : केशव प्रसाद मौर्य
WhatsApp Channel Join Now
बदायूं की घटना पर राजनीति न करे सपा : केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ, 20 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी बदायूं की घटना पर राजनीति न करे। उस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

उप मुख्यमंत्री ने अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट किया कि सपा में नैतिकता नाम की कोई चीज़ बची है तो बदायूं मामले में राजनीति न करे, वैसे सपा और अपराधियों का संबंध यूपी का बच्चा—बच्चा जानता है। यह बहुत पीड़ादायक जघन्य अपराध है,दो अबोध बच्चों की निर्मम हत्या की गई है। केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि बदायूं की घटना हैरान करने वाली है। अगर सपा सरकार होती तो अपराधियों को संरक्षण मिलता। हमारी सरकार ने एनकाउंटर किया । राकेश त्रिपाठी ने कहा कि बदायूं की घटना पर सपा घटिया राजनीति कर रही है। योगी सरकार में अपराधियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई हो रही बदायूं कांड में भी अपराधी के साथ पूरी कठोरता बरती गई है।

गौरतलब है कि बदायूं की मंडी समिति पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर बाबा कॉलोनी में मंगलवार की शाम ठेकेदार विनोद ठाकुर के दो बेटों आयुष (13) और अहान (6) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उनके मकान के सामने हेयर सैलून चलाने वाले साजिद ने अपने दो साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया। वारदात के तीन घंटे के बाद पुलिस ने मौके से करीब दो किमी दूर घेराबंदी कर आरोपी साजिद को मुठभेड़ में मार गिराया है। मुठभेड़ में इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई भी घायल हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story