एसपी ने तीन थाना प्रभारियों को किया लाइन हाजिर

एसपी ने तीन थाना प्रभारियों को किया लाइन हाजिर
WhatsApp Channel Join Now
एसपी ने तीन थाना प्रभारियों को किया लाइन हाजिर


जौनपुर, 13 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा ने जनपद के तीन थाना प्रभारियों को कार्यों में लापरवाही बरतने, घटनाओं का खुलासा न कर पाने तथा आम जनता के साथ उचित व्यवहार न रखने के आरोप में गुरुवार को लाइन हाजिर किया ।

एसपी डॉ0 अजय पाल शर्मा ने थाना प्रभारी सरायख्वाजा राजेश कुमार मिश्र, थाना प्रभारी मीरगंज देवानंद रजक, थाना प्रभारी सुजानगंज महेश पाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं हाल ही में स्वाट टीम के विवेक तिवारी को प्रिंस सिंह के एनकाउंटर किए जाने में बेहतरीन प्रदर्शन पर सुजानगंज थाने का थाना प्रभारी नियुक्त कर दिया है।

एस ओ जी से रमेश कुमार को थानाध्यक्ष मीरगंज व विवेचना सेल से अमित कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा नियुक्त किया। एसपी द्वारा तीन थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किए जाने से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story