सपा के शहर पश्चिमी का चुनाव कार्यालय खुला
प्रयागराज, 25 अप्रैल (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के शहर पश्चिमी विधानसभा का चुनाव कार्यालय आज मुंडेरा के पास खुल गया। जिसका उद्घाटन लोकसभा प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन ने फीता काटकर किया।
सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर ने बताया कि इस मौके पर अमरनाथ सिंह मौर्य ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए एकजुटता के साथ घर-घर सम्पर्क कर अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील करने की सलाह दी। उन्होंने एनडीए सरकार पर तानाशाही करने, संविधान के साथ छेड़छाड़ करने, लोकतान्त्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए देश मे बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी के प्रति भी दोषी ठहराया।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 10 वर्षों मे देश भर मे साम्प्रदायिक एवं फिरकापरस्त ताकतों ने सिर उठाना शरू कर दिया है। जिसे एनडीए सरकार काबू नहीं कर पा रही है। वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सबको एकजुटता दिखानी होगी। इस मौके पर पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना, मयंक यादव, सुरेश यादव, अभिमन्यु सिंह पटेल, रमाकांत पटेल, शेखर बहुगुणा, प्रदीप मिश्र अंशुमन, रविन्द्र यादव, शकील अहमद, फुजेल हाशमी, मो कादिर, नितिन पटेल, राकेश वर्मा, गुलाब यादव आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।