सपा के विजय सचान ने छोड़ी पार्टी, भाजपा में जाने का इशारा

सपा के विजय सचान ने छोड़ी पार्टी, भाजपा में जाने का इशारा
WhatsApp Channel Join Now
सपा के विजय सचान ने छोड़ी पार्टी, भाजपा में जाने का इशारा


कानपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को अकबरपुर लोकसभा सीट पर तगड़ा झटका लग गया। घाटमपुर विधानसभा सीट में 30 वर्षों से सक्रिय विजय सचान ने रविवार को सपा से इस्तीफा दे दिया।

घाटमपुर विधानसभा सीट में जमीनी नेता के रुप में पहचान बनाने वाले विजय सचान पिछले 30 वर्षों से सपा से जुड़े रहे। इन दिनों वह पार्टी में विशेष कार्यकारिणी सदस्य थे और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा फैक्स के जरिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष कानपुर को भेजा है।

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और कहा कि दिन रात पार्टी के हित में काम किया है। विधानसभा चुनाव में चित्रकूट समेत अन्य विधानसभा चुनाव में प्रभारी रहे जहां पर उन्होंने पार्टी के हित में काम किया। उन्होंने बीते दिनों घाटमपुर नगर पालिका से समाजवादी पार्टी के टिकट अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाया, लेकिन वह 82 वोटों से हार गई और एआईएमआईएम की पार्टी की जीत हुई। इससे वह काफी आहत थे और आरोप लगाया कि पार्टी का वोट न मिलने के कारण हार हुई।

उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर उत्सव में पार्टी ने शामिल न होकर उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। सूत्रों का कहना है कि जल्द वह भाजपा में शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story