सपा का ‘संविधान मान स्तम्भ’ शहर पहुंचा, कार्यालय में होगी स्थापना
प्रयागराज, 08 अगस्त (हि.स.)। देश के संविधान की महत्ता और इसके संरक्षण के लिये प्रतिबद्धता दर्शाने के उद्देश्य से सपा के जिला एवं महानगर कार्यालय में “संविधान मान स्तम्भ” की स्थापना की जाएगी। प्रतीक चिन्ह के रूप में “संविधान मान स्तम्भ “की स्थापना सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में गत 26 जुलाई को पार्टी कार्यालय लखनऊ में करने के बाद अब सपा प्रदेश के सभी जिला एवं महानगर कार्यालयों में कर रही है।
सपा के मीडिया प्रभारी दान बहादुर ने वृहस्पतिवार को जानकारी देते हए बताया कि वर्ष 1902 में कोल्हापुर के शासक राजर्षि शाहूजी महराज ने ज्योतिबा फुले महाराज की प्रेरणा से 26 जुलाई को अपने राज्य में पिछड़ों को सत्ता एवं प्रशासन में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर सामाजिक न्याय की अवधारणा को पुष्ट किया था। इसी दिन को यादगार बनाने और सामाजिक न्याय, जातिगत जनगणना, आरक्षण लागू कराने, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों, नौजवानों सहित आम आदमी के हितों सम्बंधित मुद्दों के संघर्ष में संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों को याद दिलाने के लिये संविधान मान स्तम्भ “प्रतीकात्मक’’ प्रेरणा श्रोत होगा।
जिला मीडिया प्रभारी के अनुसार “संविधान मान स्तम्भ“ प्रदेश कार्यालय से रिसीव होकर जिला एवं महानगर कार्यालय में आ चुका है। लगभग 5 फिट ऊंचे इस स्तम्भ को बनाने में लकड़ी, फाइबर और शीशे का उपयोग हुआ है। इसके ऊपर संविधान की पुस्तक रखी गई है। 10 अगस्त को जिला कार्यालय जार्ज टाउन एवं 11 अगस्त को महानगर कार्यालय में इसकी स्थापना की जाएगी। स्थापना के उपरांत पूरे जिले में गोष्ठीयां आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को मुंडेरा स्थित एक गेस्ट हॉउस में आयोजित स्थापना एवं संगोष्ठी को सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करेंगे। वहीं, 17 अगस्त को फूलपुर में आयोजित संगोष्ठी में सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज होंगे। यमुनापार के कोरांव में 18 को, मेजा में 22 को, बारा में 25 को एवं करछना में 31 अगस्त को संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी डॉ मानसिंह यादव मौजूद रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।