मुजफ्फरनगर से सपा के हरेंद्र मलिक ने भाजपा के संजीव बालियान को हराया

मुजफ्फरनगर से सपा के हरेंद्र मलिक ने भाजपा के संजीव बालियान को हराया
WhatsApp Channel Join Now
मुजफ्फरनगर से सपा के हरेंद्र मलिक ने भाजपा के संजीव बालियान को हराया


मुजफ्फरनगर से सपा के हरेंद्र मलिक ने भाजपा के संजीव बालियान को हराया


मुजफ्फरनगर से सपा के हरेंद्र मलिक ने भाजपा के संजीव बालियान को हराया


मेरठ, 04 जून (हि.स.)। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान चुनाव हार गए है। उन्हें सपा के हरेंद्र मलिक ने 24672 वोटों से हराया। रालोद से गठबंधन होने के बाद भी इस हार से भाजपा को करारा झटका लगा है।

मुजफ्फरनगर सीट पर भाजपा ने सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ.संजीव बालियान को तीसरी बार चुनाव मैदान में उतारा था। जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन ने हरेंद्र मलिक को उम्मीदवार बनाया था। मतगणना के दौरान सपा और भाजपा के उम्मीदवार आगे-पीछे होते रहे। इससे चुनावी जंग बड़ी रोचक होती चली गई और जिला प्रशासन की घोषणाओं पर कार्यकर्ताओं की निगाह लगी रही। देर शाम तक जिला प्रशासन ने चुनाव परिणाम घोषित कर दिया।

सपा उम्मीदवार हरेंद्र मलिक ने भाजपा उम्मीदवार डॉ.संजीव बालियान को 24672 वोटों से हराया। हरेंद्र मलिक को 470721 वोट हासिल हुए तो संजीव बालियान केवल 446049 वोट ही हासिल कर पाए। जीत के बाद हरेंद्र मलिक ने अपने दोनों पुत्रों को गले लगा लिया। चुनाव जीतने के बाद हरेंद्र मलिक ने इसे सर्वसमाज की जीत बताया और मुजफ्फरनगर के विकास के लिए कार्य करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.कुलदीप/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story