एसपी ने लापरवाह तीन चौकी प्रभारियों को किया लाइन हाजिर
जौनपुर, 22 जून (हि.स.)। डाॅ0 अजय पाल शर्मा ने लापरवाह तीन चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया है तथा कई का कार्य क्षेत्र बदल दिया है।
पुलिस अधीक्षक के इस कार्रवाई की जद में जफराबाद चौकी प्रभारी अरविन्द यादव, गौराबादशाहपुर चौकी प्रभारी राजेश राम व खुटहन दरोगा के सर्वजीत यादव हैं। इसी क्रम में सिविल लाइन चौकी प्रभारी रही मिथिलेश कुमारी को मड़ियाहूं थाना, चुनाव सेल से राजेश्वर पाडेय को खुटहन, लाईनबाजार से राजेन्द्र नाथ को प्रभारी चौकी धनियामऊ, पुलिस लाईन से ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी को जफराबाद पुलिस चौकी का प्रभारी, सराय मोहद्दीनपुर चौकी प्रभारी रामसुन्दर मौर्य को खुटहन थाना, सुरेश सिंह उपनिरीक्षक जिला जेल चौकी प्रभारी को सिविल लाईन चौकी का दायित्व सौंपा है। एस पी के कड़े तेवर के चलते नकारा किस्म.के दरोगाओं में खलबली मच गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।