बार-बार सीटें बदलकर सपा अध्यक्ष चुनाव में भाजपा की कर रहे मदद : ओमप्रकाश राजभर
लखनऊ, 04 अप्रैल (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के लोकसभा की कई सीटों पर अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी को जिताने में मदद कर रहे हैं। बार-बार टिकट बदलने का काम करने से यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है। यह बयान गुरुवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कही।
उन्होंने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) मिलकर उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें जीतने का काम करेगा। एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री राजभर ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत का चुनाव पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है। एनडीए के साथ घोसी सीट पर सुभासपा उम्मीदवार की भारी मतों से जीत होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।