सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा उम्मीदवारों पर कसा तंज

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा उम्मीदवारों पर कसा तंज
WhatsApp Channel Join Now
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा उम्मीदवारों पर कसा तंज


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा उम्मीदवारों पर कसा तंज


लखनऊ, 04 मार्च (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सोमवार को पोस्ट कर भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने भाजपा में टिकट उम्मीदवारों के बहाना बनाकर दावेदारी छोड़ने पर निशाना साधा है।

अखिलेश ने लिखा कि किसने सोचा था कि भाजपा के ऐसे दिन भी आएँगे कि कुछ उम्मीदवार टिकट मिलने से पहले कुछ और काम को ज़्यादा ज़रूरी बताने का बहाना करके दावेदारी छोड़ देंगे। ⁠कोई खेल को राजनीति से अधिक गंभीर मानकर बाहर जाने की बात करेगा। ⁠कोई पर्यावरण के बहाने पतझड़ी भाजपा से बाहर निकलने के लिए प्रार्थना पत्र लिखेगा। ⁠कोई टिकट कटने पर संन्यास लेने का ऐलान कर देगा तो ⁠कोई टिकट मिलने के बाद भी दूर से ही सोशल मीडिया पर अपने व्यक्तिगत कारणों से टिकट को ठुकरा देगा।

सपा अध्यक्ष ने लिखा भाजपा एक दल के रूप में इतनी कमज़ोर कभी नहीं थी। अब तो जनता के अलावा, भाजपा वाले भी ख़ुद ही कह रहे हैं, ‘नहीं चाहिए भाजपा’।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story