सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएए नोटिफिकेशन को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएए नोटिफिकेशन को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
WhatsApp Channel Join Now
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएए नोटिफिकेशन को लेकर भाजपा पर साधा निशाना


लखनऊ, 11 मार्च (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएए को लेकर लागू नोटिफिकेशन को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से पोस्ट कर लिखा कि जब देश के नागरिक रोज़ी-रोटी के लिए बाहर जाने पर मजबूर हैं तो दूसरों के लिए 'नागरिकता क़ानून' लाने से क्या होगा? जनता अब भटकावे की राजनीति का भाजपाई खेल समझ चुकी है। भाजपा सरकार ये बताए कि उनके 10 सालों के राज में लाखों नागरिक देश की नागरिकता छोड़ कर क्यों चले गये। चाहे कुछ हो जाए कल 'इलेक्टोरल बांड' का हिसाब तो देना ही पड़ेगा और फिर 'केयर फ़ंड' का भी।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story