सपा सांसद रामजीलाल व कांग्रेसियों ने आकाश के परिवार से की मुलाकात,दोषियों पर कार्यवाही की मांग
- आजाद अधिकार सेना पार्टी ने भी की दोषियों पर कार्यवाही की मांग
फिरोजाबाद, 22 जून (हि.स.)। जेल में बंदी आकाश की मौत के मामले में शनिवार को सपा व कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हे ढांढस बंधाया है। उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। इसके साथ ही आजाद अधिकार सेना पार्टी ने भी दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।
थाना दक्षिण क्षेत्र के नई आबादी नगला पचिया निवासी आकाश सिंह (28) पुत्र बीरी सिंह की जेल में तबियत शुक्रवार को मौत हो गई थी। वह बाइक चोरी के आरोप में 19 जून को जेल गया था। शुक्रवार की रात परिजनों व समर्थको ने शव के साथ हिमायुपुर चौराहे पर जाम लगाकर पथराव, गाड़ियों में तोड़फोड़ व आगजनी की थी। मृतक के भाई सन्नी ने पुलिस की पिटाई से आकाश की मौत का आरोप लगाया था। पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति पर काबू पाया था। शनिवार सुबह एडीएम विशु राजा पीड़ित परिजनों को पांच लाख की आर्थिक सहायता का चैक प्रदान कर जांच का भरोसा दिया। जिसके बाद पुलिस अभिरक्षा में मृतक बंदी आकाश के शव का अंतिम संस्कार हुआ था।
इस मामले में बसपा मुखिया मायावती व भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के सोशल साइट एक्स पर मैसेज के बाद आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आकाश की मौत पर एफआईआर दर्ज करने, जेल अधीक्षक को निलंबित करने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की।
वही सपा से राज्यसभा सदस्य एवं राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि आकाश के शरीर पर चोटों के निशान थे। इसका मतलब यह है कि कहीं न कहीं उसकी पिटाई हुई है। यह जांच का विषय है कि पिटाई जेल में हुई या थाने में हुई है। यह बहुत गंभीर मामला है। इसमें पूरी जांच होनी चाहिए। आकाश का कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है।
इसके साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व एक प्रतिनिधिमंडल आकाश के परिजनों से मिला। जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से आकाश के परिजनों को 50 लाख मुआवजा तथा मृतक की पत्नी को एक सरकारी नौकरी देने तथा घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ कांग्रेसी धर्म सिंह यादव, पीसीसी सदस्य मनोज भटेले, एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संत कुमार आदि है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।