सपा सांसद डिम्पल यादव 28 मई को घोसी में चुनावी जनसभा को करेंगी सम्बोधित
लखनऊ, 27 मई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) की मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिम्पल यादव 28 मई मंगलवार को मऊ जनपद के दौरे पर जाएंगी। यह जानकारी मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने दी।
उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र घोसी में सपा व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव कुमार राय के समर्थन में दोपहर एक बजे विक्ट्री इन्टर कॉलेज थाना दोहरीघाट में चुनावी जनसभा है। जिसे पार्टी नेत्री डिम्पल यादव सम्बोधित करेंगी। इस दौरान वह मतदाताओं से उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।