दुकानों को हटाने के विरोध में धरने पर बैठे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई

WhatsApp Channel Join Now
दुकानों को हटाने के विरोध में धरने पर बैठे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई


कानपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। परेड स्थित रामलीला ग्राउंड में पटरी की दुकानें हटाने को लेकर नगर निगम का प्रवर्तन दस्ता सोमवार को पहुंचा तो दुकानदारों ने कर्मचारियों को घेर कर विरोध शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही आर्यनगर विधानसभा के विधायक अमिताभ बाजपेई मौके पर पहुंचे और सभी दुकानदारों के साथ धरने पर बैठ गए।

विधायक का कहना है कि यहां वर्षों से दुकानें चल रही हैं। उनका रोजगार चलने के साथ परिवार का भरण-पोषण हो रहा है। दशहरा पर्व को देखते हुए दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें हटा ली थीं। जैसे कि पूर्व में होता रहा है। दशहरा पर्व समाप्त हो जाने के बाद जब दुकानदार फिर से दुकानें लगाने लगे तो नगर निगम प्रशासन उन्हें हटा रहा है। ऐसे में इन सभी दुकानदारों का रोजगार छिन जा रहा है। सपा विधायक ने कहा कि उन्हें क्यों हटाया जा रहा है ? दीपावली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में कई लोगों का रोजगार उनसे छिन जाएगा। ऐसा न किया जाए।

उल्लेखनीय है कि परेड स्थित रामलीला ग्राउंड में पटरी की दुकानें हटाने के लिए नगर निगम का प्रवर्तन दल अपनी टीम के साथ पहुंचा। यह देखते ही दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। इस सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली रंजीत कुमार भी पहुंचे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story