सपा विधायक पंकज पटेल सहित चार पर मुकदमा दर्ज

सपा विधायक पंकज पटेल सहित चार पर मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
सपा विधायक पंकज पटेल सहित चार पर मुकदमा दर्ज


सपा विधायक पंकज पटेल सहित चार पर मुकदमा दर्ज


सपा कार्यकर्ताओं को विरोध करना पड़ा भारी, विधायक द्वारा पीटने का वीडियो वायरल

जौनपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा 73 के सपा उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का है। सोमवार को बाबू सिंह कुशवाहा का काफिला जैसे ही मुंगराबादशाहपुर बाईपास के पास पहुंचा है, वैसे ही पहले विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ युवक बाबू सिंह कुशवाहा की गाड़ी के सामने आकर प्रदर्शन करने लगे। उधर बाबू सिंह कुशवाहा के स्वागत के लिए अपने समर्थकों के साथ खड़े विधायक पंकज पटेल को जब इसकी भनक लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए और सपा का गमछा बांधे युवकों को धकेल दिया। सपा विधायक युवकों के साथ हाथापाई करने लगे। विधायक पंकज पटेल द्वारा विरोध कर रहे कुछ युवकों से हाथापाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि जब सपा प्रत्याशी की गाड़ी के सामने कार्यकर्ता मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे और गाड़ी के सामने खड़े हो गए तभी सपा विधायक पंकज पटेल ने युवक धकेल दिया और गालियां भी दी। उनके समर्थकों ने भी युवकों के साथ हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है। उम्मीदवार बनने के बाद बाबू सिंह कुशवाहा प्रचार प्रसार के लिए मुंगराबादशाहपुर पहुंचे , जहाँ पर सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताते हुए बाबू सिंह कुशवाहा मुर्दाबाद , बाहरी प्रत्याशी नही चलेगा , बाबू सिंह कुशवाहा वापस जाओ अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारा लगा रहे थे। दूसरी गाड़ी में बैठे मुंगराबादशाहपुर के सपा विधायक पंकज पटेल द्वारा गाड़ी से उतर कर सपा कार्यकर्ताओं को गाली देते हुए मारने का एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है।

इस मामले में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या ने कहा कि पंकज पटेल हमारी पार्टी के मुंगराबादशाहपुर के विधायक है। हमने उनसे बात किया उन्होंने कहा जो बाबू सिंह कुशवाहा का विरोध कर रहे थे। वो दूसरे दल के कार्यकर्ता व समर्थक है। हम उनको हटा रहे थे व शांत करा रहे थे।

विधायक पंकज पटेल ने हिन्दुस्थान समाचार से बात करते हुए कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है। वो लड़के सपा के कार्यकर्ता नही बल्कि व्यक्ति विशेष के कार्यकर्ता है। वो लोग सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के गाड़ी के सामने आकर गाड़ी को पीट रहे थे, हम लोग जाकर उन्हें वहां से हटाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story