सीडीआर से सपा विधायक इरफान की लोकेशन का कालम गायब, 11 दिसम्बर को होगी सुनवाई

सीडीआर से सपा विधायक इरफान की लोकेशन का कालम गायब, 11 दिसम्बर को होगी सुनवाई
WhatsApp Channel Join Now
सीडीआर से सपा विधायक इरफान की लोकेशन का कालम गायब, 11 दिसम्बर को होगी सुनवाई


कानपुर, 08 दिसम्बर (हि.स.)। आर्यनगर से सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय में जो सीडीआर सौंपी है, उसमें घटना वाले दिन की लोकेशन गायब है। इसको लेकर विधायक के वकील ने टेपरिंग का आरोप लगाया है। मामले की सुनवाई अब 11 दिसम्बर को होगी।

सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी के खिलाफ आगजनी के मुकदमे में अब 11 दिसम्बर को सुनवाई होगी। वहीं फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने के मामले में भी 11 दिसम्बर की तारीख तय की गई है। एमपी एमएलए कोर्ट में हुई सुनवाई में बचाव पक्ष के वकील सईद नकवी का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीडीआर दिखाई गई थी। इसमें पाया गया की काल डिटेल रिकार्ड में लोकेशन का कालम ही गायब कर दिया गया है। इरफ़ान के वकील ने सीडीआर में टेपरिंग का आरोप लगाया है।

इस मामले में संयुक्त पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि न्यायालय के समक्ष नियम और विधि के अनुरूप पूरी तरह से प्रमाणित ऑटो जेनरेटेड सीडीआर प्रस्तुत की गई है। उन्होंने आग्रह किया है कि इस तरह के भ्रम न फैलाए जायें और सभी लोग सही कार्य करें।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story