सपा अल्पसंख्यक ने उपचुनाव को लेकर कसी कमर, पदाधिकारियों ने बनाई जीत की रणनीति

WhatsApp Channel Join Now
सपा अल्पसंख्यक ने उपचुनाव को लेकर कसी कमर, पदाधिकारियों ने बनाई जीत की रणनीति


लखनऊ, 23 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा क्षेत्रों के होने वाले उपचुनाव के सम्बन्ध में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने लखनऊ कैम्प कार्यालय में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सपा अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा कि प्रदेश के 10 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में अल्पसंख्यक सभा के पदाधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है, उस जिम्मेदारी को वे सभी ईमानदारी के साथ निभाएंगे।

सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा के उपचुनाव में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) ही भाजपा को हराने का काम करेगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश की दसों विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह खालसा, इंजीनियर अनीस अहमद, मुमताज मंसूरी, ताज खान, प्रदेश महासचिव डॉक्टर राजन रिजवी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story