भाजपा सांसद रमेश बिंद को सपा ने मिर्जापुर से बनाया प्रत्याशी
- भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को सपा ने राबर्टसगंज से बनाया प्रत्याशी
लखनऊ,12 मई (हि.स.)। भदोही से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिंद को समाजवादी ने मिर्जापुर से प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को समाजवादी पार्टी ने राबर्टसगंज से लोकसभा का उम्मीदवार घोषित किया है।
उल्लेखनीय है कि छोटेलाल खरवार 2014 में राबर्टसगंज से भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गये थे। भाजपा के यह दोनों नेता अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से नाराज चल रहे थे। पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार राबर्टसगंज से भाजपा से टिकट मांग रहे थे। यहां से अपना दल (एस) ने रिंकी कोल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इन दोनों लोकसभाओं में अब अपना दल एस और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।