मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने के लिए सपा नेताओं ने अयोध्या में डाला डेरा

WhatsApp Channel Join Now
मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने के लिए सपा नेताओं ने अयोध्या में डाला डेरा


- अखिलेश यादव से अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने नेताओं संग मुलाकात कर उपचुनाव तैयारी की ली जानकारी

लखनऊ, 08 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मंगलवार अयोध्या-फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने साथियों के साथ भेंट की और सभी ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत का भरोसा दिलाया।

मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी जीत के लिए जयहिन्द समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल निषाद, सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, पूर्व प्रत्याशी उतरौला हसीब खान तथा पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथगंज प्रतापगढ़ संजय पाण्डेय सहयोग करेंगे। क्षेत्र में डेरा डालकर घर-घर गांव-गांव समाजवादी पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव की सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराएंगे।

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के जीत की रणनीति पर चर्चा के दौरान अवधेश प्रसाद ने कहा कि जी-जान से जुटकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूती देने में हम सब लगे हैं। भाजपा की तमाम साजिशों और झूठे दावों के बारे में लोगों को अभी से सतर्क किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में जीते विधायकों की रिक्त 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इस विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी भाजपा का सफाया करने की रणनीति पर काम कर रहा है। इसको देखते हुए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार अयोध्या की मिल्कीपुर, करहल समेत सभी सीटों पर पूरा फोकस जमाए हुए हैं। वह उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी नेताओं से लगातार सम्पर्क कर चुनावी रणनीति तैयार कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story