काशी विश्वनाथ धाम में 300 रुपये अतिरिक्त पर्ची शुल्क को लेकर सपा नेता कमिश्नर से मिले
वाराणसी, 19 अप्रैल (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ धाम में वीवीआईपी दर्शन करने पर अतिरिक्त 300 रुपये पर्ची शुल्क को लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी शुक्रवार को मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा से मिले। प्रतिनिधि मंडल में शामिल पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कमिश्नर को बताया कि विश्वनाथ धाम में प्रोटोकॉल होने के बावजूद वीआईपी दर्शन-पूजन करने वाले श्रद्धालुओं को तीन सौ रुपये का अतिरिक्त पर्ची शुल्क देना पड़ता है। यह शुल्क अव्यवहारिक है। विष्णु शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रांगण में अस्थाई कार्य करने वाले कर्मचारी श्रद्धालुओं से ठीक तरीके से व्यवहार नहीं करते हैं, जिससे आम श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। सपा नेताओं की मांग पर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने आश्वस्त किया कि जल्द ही अतिरिक्त पर्ची शुल्क हटाए जाने को लेकर बैठक में चर्चा होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।