सपा ने चुनाव तैयारी तेज की, सभी विधानसभाओं में खुल रहे चुनाव कार्यालय

सपा ने चुनाव तैयारी तेज की, सभी विधानसभाओं में खुल रहे चुनाव कार्यालय
WhatsApp Channel Join Now
सपा ने चुनाव तैयारी तेज की, सभी विधानसभाओं में खुल रहे चुनाव कार्यालय


- गंगापार क्षेत्र के नवाबगंज में खुला चुनाव कार्यालय

- फूलपुर प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य ने शहर पश्चिमी में किया जनसम्पर्क

प्रयागराज, 24 अप्रैल (हि.स.)। समाजवादी पार्टी ने चुनाव तैयारियां तेज कर दी हैं। जिले की सभी बारह विधानसभाओं में अधिकांश चुनाव कार्यालय खुल चुके हैं। गंगापार क्षेत्र के प्रतापपुर, हंडिया, सोराव के बाद बुधवार काे नवाबगंज में चुनाव कार्यालय खुला।

जिलाध्यक्ष अनिल यादव एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन के अनुसार जल्द ही फूलपुर, शहर पश्चिमी एवं शहर उत्तरी एवं दक्षिणी के चुनाव कार्यालय खुल जाएंगे। इसके बाद नुक्कड़ सभाओं एवं प्रत्याशियों द्वारा सघन जनसम्पर्क अभियान में तेजी आएगी।

फूलपुर के उम्मीदवार अमरनाथ सिंह मौर्य ने आज फाफामऊ विधानसभा में स्थित नवाबगंज मे चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर हर कार्यकर्ता को अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने के लिए स्वयं को अमरनाथ मौर्य समझ कर चुनाव लड़ने की अपील किया। जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने बूथ स्तर से लेकर जिले में रह रहे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों को पूरी ताकत झोंक देने की अपील की।

शहर पश्चिमी के चकिया सुल्तानपुर भावा, अकबरपुर, रोशनबाग, अटाला, बैगन टोल, कोल्हन तोला, नख़ास कोना, शाहगंज आदि मोहल्लों मे जनसम्पर्क किया। सपा प्रत्याशी ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि भाजपा के नेता विकास, मंहगाई, बेरोजगारी, क़ानून व्यवस्था, महिलाओं के साथ अत्याचार, आदि मुद्दों पर चर्चा करने से कतराते हैं। सबका साथ सबका विकास का नारा पूरी तरह फेल हो चुका है। जनता अब और इनके बहकावे में नहीं आने वाली है।

इस मौके पर अनिल यादव, अंसार अहमद, मनोज पाण्डेय, अमर सिंह, रविन्द्र यादव, इसरार अंजुम, आर.एन. यादव, एरम रब्बानी, डॉ आफताब आलम, अब्दुल समद, अहसन रमीज, सरफराज, अनीस अहमद, तसलीमुद्दीन, फैजी, ईशा, अभिमन्यु पटेल, शकील अहमद, नाटे चौधरी, मुलायम यादव, नवीन यादव, प्रतिमा रावत, पद्मा यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story