27वीं अंतरजनपदीय शूटिंग स्पोर्ट्स एवं एलार्म प्रतियोगिता का एसपी ने किया शुभारम्भ

WhatsApp Channel Join Now
27वीं अंतरजनपदीय शूटिंग स्पोर्ट्स एवं एलार्म प्रतियोगिता का एसपी ने किया शुभारम्भ


मीरजापुर, 8 सितंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने रविवार को 39वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित 27वीं अंतरजनपदीय एलार्म एफिसिएन्सी रेस, राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के कुल आठ जनपदों ने प्रतिभाग किया।

27वीं अंतरजनपदीय शूटिंग स्पोर्ट्स एवं एलार्म एफिसिएन्सी रेस प्रतियोगिता में मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, बलिया, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर व आजमगढ़ आठ जनपद की टीमों ने प्रतिभाग किया।

पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक टीम कमाण्डर से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामना दी। इसी क्रम में सभी प्रतिभागियों के मध्य खेल भावना को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर व प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story