कराटे चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को एसपी ने किया सम्मानित
जालौन, 30 अगस्त (हि.स.)। डब्ल्यू.एम.एस. के ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को एसपी ने शुक्रवार को समानित किया। ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में जालौन के खिलाड़ियों ने 7 मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया था। खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए 1 गोल्ड के साथ 7 मेडल जीते हैं। इसी को लेकर एसपी ने खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
बता दे कि लखनऊ में हुई दो दिवसीय डब्ल्यू. एम. एस. के एक ऑल इण्डिया कराटे चैम्पियनशिप में डिस्ट्रिक कराटे एसोसिएशन के अंतर्गत चलने वाले हयाट कराटे क्लब के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें जनपद के अंश कुमार ने U-11 वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। निखिल श्रीवास्तव ने U-19 वर्ग में सिल्वर मेडल, विकास कुमार ने सीनियर वर्ग में कांस्य पदक, नेहा राठौर ने U-14 वर्ग में सिल्वर मेडल, आयुष कुमार ने U 19 वर्ग में कास्य मेडल, अब्बुल कादिर ने सिल्वर मेडल और अक्षित श्रीवास ने कांस्य मेडल प्राप्त किया। एसपी दुर्गेश कुमार ने मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।