भोले बाबा सत्संग में मारे गए मथुरा के 11 मृतकों के परिजनाें को सपा ने दिया एक एक लाख का चेक
मथुरा, 03 अगस्त(हि.स.)। शनिवार दोपहर महानगर के भूतेश्वर स्थित होटल रॉयल पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में बीती 2 जुलाई को हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ कस्बा क्षेत्र में भोले बाबा के सत्संग के दौरान 123 लोगों की मृत्यु के मामले में मथुरा के 11 मृतकों के परिजनों को समाजवादी पार्टी द्वारा एक-एक लाख रुपए के चेक वितरित किए गए।
ज्ञात रहे कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समस्त मृतकों के परिजन को एक-एक लाख रुपए देने की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी। इस संबंध में शनिवार दोपहर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद पूर्व मंत्री रामजीलाल सुमन के साथ समाजवादी पार्टी की टीम ने 11 मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रु के चेक सौंपे। इस अवसर पर रामजीलाल सुमन ने कहा कि मृतक परिवार जनों के प्रति समाजवादी पार्टी की पूरी सहानुभूति है।
जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने कहा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवारों को सहायता देने का जो निर्णय लिया यह पहली बार है जब किसी सियासी दल ने इतने बड़े हादसे में आर्थिक सहायता प्रदान करने की पहल की है। चेक वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा प्रतिनिधि मंडल के सदस्य पूर्णमासी देहाती पूर्व विधायक प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ वरिष्ठ सपा नेता प्रदीप चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष पाल रितु गोयल विभोर गौतम रवि यादव महानगर अभिषेक यादव मुन्ना मलिक पार्षद पवन चौधरी राजेंद्र लोधी रमेश सैनी श्याम प्रधान महेंद्र चौधरी सोनू ठाकुर धर्मेंद्र चौधरी चेतन चौधरी सलीम शाह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अबरार हुसैन ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।