अंतिम संस्कार में पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष और भाजपा विधायक भिड़े

अंतिम संस्कार में पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष और भाजपा विधायक भिड़े
WhatsApp Channel Join Now
अंतिम संस्कार में पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष और भाजपा विधायक भिड़े


बरेली, 11 नवम्बर (हि.स.)। पुलिस की पिटाई से हुई युवक की मौत के बाद शनिवार को शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप और भाजपा विधायक राघवेंद्र शर्मा के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई। अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों ने बीच बचाव करके मामला शांत कराया।

परिवार का आरोप है कि किसान संतोष को भमोरा थाना क्षेत्र की सरदार नगर पुलिस चौकी में पुलिस ने बेरहमी से मारा पीटा था। इससे उसकी मौत हो गई थी। परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे, तभी वहां पर सपा जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप और भाजपा विधायक डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा पहुंच गए।

इस बीच जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप मौके पर डीएम और एसएसपी को बुलाने की मांग करते हुए जाम लगाने को कहने लगे। तभी विधायक ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की तो सपा जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप उनसे भिड़ गए। सपा जिलाध्यक्ष भाजपा विधायक के साथ गाली गलौज करने लगे। इतना ही नहीं वह विधायक के साथ हाथापाई तक पर उतारू हो गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मामला शांत करवाया।

उल्लेखनीय है कि भमोरा थाना क्षेत्र के आलमपुर जाफराबाद में जुआड़ियों को पकड़ने गई पुलिस टीम ने किसान संतोष शर्मा को पकड़ लिया। उनसे जो लोग जुआ खेल रहे थे, उनके नाम पता पूछने लगे। आरोप है कि जब संतोष ने बताने से इंकार कर दिया तो उसे लात घुसों, लाठी डंडों से बेरहमी से मारा पीटा। किसान संतोष को पुलिस वाले मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गए। परिजनों ने किसान को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई थी।

इस घटना के बाद एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान ने दरोगा सहित सात पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच भी बैठा दी थी। एसपी देहात ने बताया कि इस मामले में भमोरा थाने में सातों पुलिसकर्मी और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story