हड़ताल के चलते हो रही बिजली कटौती को लेकर सपा के प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन
-विद्युत कर्मियों की मांग जायज, उन्हें पूरा करे सरकार: आशुतोष सिन्हा
वाराणसी,19 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में विद्युत कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण वाराणसी सहित सभी जनपदों में चरमराई आपूर्ति व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी भी मुखर है। रविवार को पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अफसर एसीएम प्रथम को सौंपा। और चरमराई विद्युत व्यवस्था को बहाल करने की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल ने अपने ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग किया कि वह अपने तानाशाही रवैया को छोड़कर विद्युत कार्मिकों की चौदह सूत्रीय मांगों पर हुए समझौते का क्रियान्वयन यथाशीघ्र करायें, जिससे कि विद्युत कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से सूबे की जनता को बेहतर विद्युत सेवा प्रदान कर सकें। अन्य नेताओं ने कहा कि संवेदनहीन सरकार ने विद्युत व्यवस्था की बहाली के लिए कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नही की, जिससे पूरे वाराणसी में विद्युत व्यवस्था से बेहाल नागरिक व आम जनता सभी मर्माहत हैं और दिनचर्या का कार्य न हो पाने से उनमें आक्रोश व्याप्त है। प्रतिनिधि मण्डल में समाजवादी व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, नगर निगम सपा पार्षद दल के पूर्व नेता विजय जायसवाल, डॉ. संजय सोनकर, पूजा यादव, लोहिया वाहिनी के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष दीपचंद गुप्ता, समाजवादी व्यापार सभा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष रवि जायसवाल,आयुष यादव आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।