सपा प्रतिनिधिमंडल ने एंकर के खिलाफ पुलिस आयुक्त से शिकायत की

सपा प्रतिनिधिमंडल ने एंकर के खिलाफ पुलिस आयुक्त से शिकायत की
WhatsApp Channel Join Now
सपा प्रतिनिधिमंडल ने एंकर के खिलाफ पुलिस आयुक्त से शिकायत की


लखनऊ, 01 जनवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) का एक प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को लखनऊ पुलिस आयुक्त से मिलकर समाजवादी पार्टी के खिलाफ टीवी डिबेट में अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर एक न्यूज के एंकर और ग्रुप के चेयरमैन के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

सपा के प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व सांसद अरविन्द कुमार सिंह, विधायक एवं पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा, विधायक अरमान खान, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजपाल कश्यप, जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत, महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित शामिल रहें।

सपा कार्यालय प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र में कहा कि बीती 30 दिसम्बर 2023 को एक न्यूज चैनल के एंकर दीपक चौरसिया ने एक डिबेट की। जिसमें उन्होंने समाजवादी लोगों के लिए अभद्र एवं अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया है। एंकर व ग्रुप के चेयरमैन द्वारा जानबूझ कर समाजवादी पार्टी पर अमर्यादित टिप्पणी करके धार्मिक विद्वेष, धार्मिक उन्माद फैलाने व समाज को बांटने का कार्य किया गया है। एंकर ने इस तरह एक विशेष राजनैतिक पार्टी को 2024 के आगामी लोकसभा के चुनाव में फायदा पहुंचाने की नियत से किया है।

समाजवादी पार्टी से सभी धर्मों के करोड़ों लोग जुड़े हैं। एंकर व ग्रुप चेयरमैन के उक्त कृत्य से समाजवाद को मानने वाले करोड़ों लोगों की भावनायें आहत हुई है। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल ने एंकर और ग्रुप चेयरमैन के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर के कार्यवाही करने की मांग करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story